रविंद्र भाटी राजस्थान विधानसभा में जबरदस्त तरीके से दहाड़े | Ravindra bhati speech in vidhansabha

2025-02-06 1

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सदन में बोलते हुए वर्तमान सरकार को राइजिंग राजस्थान और खेल पालिसी पर बधाई भी दी। लेकिन भाटी ने कहा सोलर ऊर्जा में निवेश की कीमत हम चूका रहे है। हमारे लोगो को सिर्फ सपने दिखाए जा रहे है. ओरण गोचर की भूमि कम्पनियो के चरणों में रख दी गई। रविंद्र भाटी ने पहली बार अपने ऊपर हुए मुकदमो को लेकर कहा क्या आप मुझे डरा देंगे। भाटी ने खेजड़ी काटने पर भी सरकार की जमकर लताड़ा #ravindrasinghbhati #sheo

राजस्थान विधानसभा सत्र का सीधा प्रसारण देखें, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी है। क्या भजनलाल शर्मा सरकार विपक्ष के सवालों का सामना कर पाएगी? क्या सदन में आज फिर हंगामा होगा? जुड़ें हमारे साथ लाइव और जानें सदन में हो रही महत्वपूर्ण चर्चाओं का हर अपडेट।

Videos similaires